13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुंदरनाथ धाम में डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

सुबह से ही मंदिर में लगी रही भीड़

कुर्साकांटा. शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में शनिवार को सावन पूर्णिमा के अवसर पर डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर सुख, शांति, समृद्धि के साथ आरोग्य की कामना की. शनिवार को अहले सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के सभी सड़कों, गलियों के केवल शिव भक्त श्रद्धालुओं की बम बम भोले की गूंज से गूंजता रहा. महंत सिंहेश्वर गिरी ने बताया कि दैनिक पूजा अर्चना के बाद गर्भगृह समेत माता पार्वती मंदिर का पट सर्व सामान्य श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर शिव गंगा के किनारे से बैरिकेडिंग लगाया गया. जिसमें पुरुष व महिला का अलग अलग बेरिकेडिंग लगाया गया. बेरिकेडिंग से श्रद्धालुओं को जलाभिषेक समेत पूजा अर्चना में सुविधा मिली. इधर भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार सिंह के निर्देश पर एसडीपीओ मो फ़करे आलम, इंस्पेक्टर महादेव कामत समेत कुआड़ी थानाध्यक्ष दीपक कुमार, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष संजय कुमार समेत अलग-अलग जगहों पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ आलोक कुमार, बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, बीसी श्यामनंदन प्रसाद, पीओ सतीश कुमार सिंह समेत दर्जनों अधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती बनी रही. सुंदरी मठ न्यास समिति के कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार गुप्ता, सचिव नरेंद्र सिंह,सदस्य एचके सिंह, रामदेव सरदार, रामप्रसाद शर्मा, रामानंद मंडल, विजय केशरी, मनोज भगत, श्याम राम, छोटू साह, भानु सिंह ने बताया कि सावन पूर्णिमा पर जहां डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया तो डेढ़ दर्जन से अधिक मुंडन संस्कार भी कराया गया. न्यास समिति ने बताया कि सावन माह शुरू होते ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा की मेडिकल टीम आवश्यक दवाई के साथ 11 जुलाई से 09 अगस्त तक अपनी ड्यूटी पर तैनात रही. इधर शिव मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ पर पैनी नजर रखने को लेकर सीसीटीभी कैमरे व ड्रॉन कैमरे से निगरानी की जाती रही. सभी के जुबां पर बस एक ही नाम देवों के देव महादेव का नाम. हर हर महादेव के जयकारे से वातावरण भक्तिमय बना रहा. इधर सावन पूर्णिमा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के कुआड़ी स्थित ओंकारेश्वर शिव मंदिर, मरातीपुर स्थित बाबा कुशेश्वर नाथ शिव मंदिर, प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर समेत अन्य स्थलों पर स्थित शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel