अररिया. जिले के बोकरा, हल्दिया व औराही गांव के लोगों ने बुधवार को बोकरा गांव स्थित कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर अपने निर्वाचित जनप्रतिनिधि व सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. फारबिसगंज प्रखंड के बोकरा पंचायत स्थित यह कब्रिस्तान काफी पुराना व काफी बड़े क्षेत्रफल में स्थित है. यह कब्रिस्तान सड़क के दोनों तरफ अवस्थित है. जहां कब्रिस्तान की घेराबंदी काफी जरूरी है, जिसको लेकर यहां के स्थानीय लोग कई बार अपने विधायक से मिलकर इस कब्रिस्तान की घेराबंदी कराने की मांग की. इसके अलावा कई अन्य जनप्रतिनिधि से भी इस मामले को लेकर भेंट किया, लेकिन किसी ने इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखायी. जबकि इस कब्रिस्तान के कागजात भी ग्रामीण के पास मौजूद हैं, जैसा कि स्थानीय लोगों ने बताया है. प्रखंड का यह कब्रिस्तान कैसे बड़े क्षेत्र में फैला है, जहां बाउंड्री नहीं रहने के कारण परेशानी होती है. बोकरा पंचायत के मुखिया मो रिजवान पूर्व मुखिया मो अजहर, पूर्व मुखिया मो हारिश, ग्रामीण मो नासिर, आमिर, अबू सईद, पूर्व मुखिया मो असलम, यहया खान, इखलाक, मो बारीक के अलावा दर्जनों ग्रामीण इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद थे. पूर्व मुखिया अजहर ने बताया कि यह कब्रिस्तान में तीन गांव बोकरा, हल्दिया व औराही गांव का एक मात्र कब्रिस्तान है. बावजूद इसका बाउंड्री का निर्माण नहीं कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

