17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक पर जानलेवा हमला, आरोपित की गिरफ्तारी की मांग

बसमतिया थाना क्षेत्र के वार्ड 04 निवासी नारायण झा के पुत्र रोशन झा पर 21 सितंबर को जानलेवा हमले के मामले में ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन की टीम ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की.

नरपतगंज. बसमतिया थाना क्षेत्र के वार्ड 04 निवासी नारायण झा के पुत्र रोशन झा पर 21 सितंबर को जानलेवा हमले के मामले में ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन की टीम ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. पीड़ित के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए घटना की जानकारी ली. ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर के नेतृत्व में गयी टीम ने पुलिसिया कार्रवाई को लेकर बसमतिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार से मामले की जानकारी ली. एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर दुख व्यक्त किया. कार्रवाई सुनिश्चित नहीं होने पर इस मामले को लेकर वरीय अधिकारियों से बात करने व मामले को लेकर जनांदोलन की धमकी दी. मालूम हो कि रोशन झा पिता नारायण झा सिराज खान के किराना दुकान में दो वर्षों से काम कर रहा था. एक वर्ष से मजदूरी बकाया था. अपने मेहनताना को लेकर जब उन्होंने दुकान मालिक को कहा तो विवाद शुरू हो गया. स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करा दिया. इसी बात को लेकर सिराज खान के पुत्र मेराज खान ने कई युवकों के साथ मिलकर रोशन झा पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. वहीं घायल रोशन झा दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने फेडरेशन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मौके पर फेडरेशन के सदस्य मंजीत मिश्रा, ध्रुवचंद्र झा, बीरेंद्र आनंद, मानस कुमार झा, प्रवीण झा, अमोल झा, बिंदुनाथ झा, जानू झा, अमोघ नारायण झा, बिरेंद्र झा, शारदानंद झा, अरविंद पाठक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel