-6फोटो-7- प्रतिनिधि, जोगबनी
बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा निवासी संजय कबाड़ी वाले के चचेरे भाई राकेश कुमार साह कबाड़ी वाले का शनिवार रात निधन हो गया. रविवार की सुबह उसका शव जोगबनी थाना क्षेत्र के भवानीपुर के पास सीमा सड़क किनारे संदिग्ध हालत में मिला. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राकेश बाइक सहित सड़क किनारे गड्ढे में गिरा हुआ था. ग्रामीणों ने शव को देखकर उसके परिजनों व पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर जोगबनी पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर व परिजनों को सौंप दिया. मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है. उसके तीन छोटे बच्चे हैं. वह सोनापुर बनिया टोला का रहने वाला था व बथनाहा व सोनापुर में कबाड़ की दुकान चलाता था. लोगों के अनुसार राकेश शनिवार शाम कुछ दोस्तों के साथ भेड़ियारी (नेपाल) गया था. लौटते समय यह हादसा हुआ. सवाल उठता है कि उसके साथ गये लोग घटना के बाद कहां चले गये. हालांकि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का लगता है.———
समाजसेवी के निधन से क्षेत्र में शोक
भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के धनेश्वरी के समाजसेवी आनंदी मंडल का निधन हो गया. उनके निधन के खबर से क्षेत्र में शोक व्याप्त है. इधर निधन के खबर पर रानीगंज विधायक अचमित ऋषि भी धनेश्वरी पहुंच परिजनों को सांत्वना दी. उनके निधन पर जिला पार्षद नीलम देवी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बबन, नरेश सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवीन प्रसाद श्रीवास्तव, राजू मंडल,गजेंद्र यादव,अशोक रमण, पूर्व जिला पार्षद राजेश चंद्र झा,मीना देवी ,संजय झा,ललित प्रसाद श्रीवास्तव , पंचायत सदस्य सदस्य गुड्डू यादव, पैक्स अध्यक्ष अनमोल यादव आदि ने शोक व्यक्त किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है