16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेटा इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने हड़वा चौक पर की छानबीन

एसबीआइ शाखा हरदार से तीन लाख रुपये निकासी कर जहानपुर चौक से होकर हड़वा चौक पहुंचे सीएसपी संचालक हसनैन से छिनतई को लेकर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने सोमवार देर शाम इंटेलिजेंस यूनिट की टीम को बुलाकर विभिन्न बिंदुओं पर तहकीकात की

प्रतिनिधि, जोकीहाट. एसबीआइ शाखा हरदार से तीन लाख रुपये निकासी कर जहानपुर चौक से होकर हड़वा चौक पहुंचे सीएसपी संचालक हसनैन से छिनतई को लेकर थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने सोमवार देर शाम इंटेलिजेंस यूनिट की टीम को बुलाकर विभिन्न बिंदुओं पर तहकीकात की. टीम के सदस्यों के साथ थानाध्यक्ष ने एसबीआइ शाखा हरदार व हड़वा चौक पर दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला व इनपुट एकत्र किये. झपट्टामार गिरोह का सदस्य भट्टा चौक जहानपुर से आगे तक निकला है. इसका फुटेज सागर रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है. छिनतई के इस मामले में अंतर जिला गिरोह का अंदेशा है. हसनैन से छिनतई का मामला किशनगंज जिले से भी जुड़ा हो सकता है. मालूम हो कि सीएसपी संचालक बैंक शाखा से राशि निकालकर अबुनसर टाइल्स व्यवसायी के साथ कार पर हड़वा चौक पहुंचे थे. कार से उतरकर जैसे ही हसनैन अपने सीएसपी की ओर जाने लगे इस दौरान झपट्टा मारकर बाइक सवार लुटेरों ने रुपये भरी झोली छीन कर भाग निकला. दिन-दहाड़े इस घटना को अंजाम देकर भाग निकलने से व्यवसायियों और बैंक शाखा के ग्राहक सहमे हैं. हालांकि जोकीहाट पुलिस घटना में शामिल लुटेरों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है लेकिन समाचार लिखें जाने तक पुलिस लुटेरों को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel