फारबिसगंज. महाराजा अग्रसेन जयंती पर अग्रवाल समाज की ओर से स्थानीय श्री मारवाड़ी अतिथि सदन में एक भव्य संगोष्ठी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना व माता रानी की वंदना व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. वक्ताओं ने कहा कि महाराजा अग्रसेन केवल अग्रवाल समाज ही नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के लिए आदर्श पुरुष हैं, जिन्होंने एक ईंट और एक रुपये की परंपरा से सहयोग व सहअस्तित्व का अद्भुत संदेश दिया. बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लेने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

