11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएस ने किया एपीएचसी का किया निरीक्षण

स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर आने का दिया निर्देश

कुर्साकांटा. शुक्रवार को सीएस डॉ केके कश्यप सहित शामिल टीम ने एपीएचसी सुंदरी का निरीक्षण किया. सीएस डॉ कश्यप ने कहा कि निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही निरीक्षण में शामिल स्वास्थ्य विभाग के भवन का निर्माण कर रही एजेंसी बीएमएसआइसीएल प्रबंधक पूर्णिया प्रमंडल मो महताब आलम, डीपीएम संतोष कुमार ने भवन का निरीक्षण कर भवन का जीर्णोद्धार के साथ रंग रोगन का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार को निर्देश दिया गया है कि वे स्थानीय मुखिया व स्थानीय विधायक से मिलकर उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मिट्टी भराई के साथ मुख्य द्वार में लगे दरवाजे को दुरुस्त करने को समन्वय स्थापित करें. वहीं सिविल सर्जन ने उप स्वास्थ्य केंद्र को कुशलता पूर्वक संचालित करने, डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को ससमय उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के साथ कई निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान डॉ रविरंजन कुमार, यूनिसेफ एसएमई आदित्य कुमार, यूनिसेफ प्रतिनिधि प्रीति कुमारी, बीएचएम चंदन कुमार, बीसीएम संदीप कुमार मंडल व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel