अररिया. क्रांति दिवस के अवसर पर व पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर भाकपा सीपीएम जिला कमेटी अररिया द्वारा जनहित के विभिन्न मांगों को रैली निकालकर धरना प्रदर्शन किया गया. अपने 21 सूत्री मांग को लेकर यह रैली बस स्टैंड पर एकत्रित होकर एडीबी चौक, थाना चौक होते हुए जिला निबंधन कार्यालय स्थित धरनास्थल पर साथी जावेद राजा व रंजू देवी की संयुक्त अध्यक्षता में सभा की गई. सभा का संचालन साथी श्याम देव राय व अजित पासवान ने किया. प्रमुख मांग में बिहार में चल रहे एसआईआर मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण वापस लेने सहित अन्य 20 मांग शामिल हैं. जो महामहिम राष्ट्रपति के नाम डीएम को समर्पित किया गया. रैली व सभा में शामिल हलीमा खातून, प्रमोद सिंह यादव, ज्ञानदेव पासवान, संतोष सेन गुप्ता, मोजाहिद, सोगरा खातून, सत्यनारायण ऋषिदेव, राजू ऋषिदेव, सुनीता देवी, सावो खातुन, प्रविणा खातुन, रुकसार, फुल बानो, नुजहत बानो, रतन सिंह, पुलकित यादव, राजकिशोर मांझी, धर्मनाथ मंडल, बिंदेश्वरी यादव, पुष्पा देवी, चंद्रशेखर पासवान, अजित पासवान, अजय राम, नगीना खातून, फिरोजा खातून, हरीनारायण ऋषिदेव, नकुल पासवान, दिनेश पासवान, पानो देवी, सरिता देवी, मीना देवी, संजिदा खातून, पार्टी जिला सचिव कॉमरेड राम विनय राय सहित अन्य दर्जनों साथी ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

