-17- प्रतिनिधि, फारबिसगंज भाकपा मार्क्सवादी के कार्यकर्ताओं ने अपनी 23 सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना- प्रदर्शन किया. धरना- प्रदर्शन की अध्यक्षता चांदनी देवी ने व संचालन अंचल सचिव प्रमोद सिंह यादव ने किया. धरना प्रदर्शन में मौजूद कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगो को लेकर जमकर नारेबाजी की. धरना प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल बीडीओ से मिल कर उन्हें 23 सूत्री मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में मांग किया गया है कि सभी भूमिहीनों को वास के लिए 05 डिसमिल जमीन व आवास दिया जाय, पर्चा धारियों की पर्चा की जमीन की जमाबंदी दर्ज कर रसीद दिया जाये, जमीन से बेदखल पर्चा धारियों को उक्त जमीन पर दखल दिलाया जाये, दाखिल खारिज,जमाबंदी सुधार, परिमार्जन के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है. इस पर रोक लगायी जाये, नगर परिषद व नगर पंचायत में वास विहीन लोगों को वास की व्यवस्था की जाये, किसानों के लिए मुफ्त बिजली की व्यवस्था की जाये व उर्वरक व बीज उचित मूल्य पर उपलब्ध करायी जाये, सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारी जिसका नाम काटा गया है उसका नाम पुनः जोड़ा जाये, मजदूरों को नियमित मजदूरी भुगतान किया जाये सहित अन्य मांग शामिल हैं. मौके पर नकुल पासवान,राजू ऋषिदेव,सत्यनारायण ऋषिदेव,आबिद मस्तान,मो अबुल कलाम,राम विजय राय,रौशन खातून,कैली देवी,नाहिदा खातून,रानी कुमारी,हकरी देवी,गुड्डी देवी,सुनीता देवी,ममता देवी,सुगनी देवी,मनोज यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है