:49-:48प्रतिनिधि, अररिया पेड़ से कच्चा लीची तोड़ने से मना करने पर अपने चचेरे दादा के माथे पर बांस व धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. घटना के बाद ननीयारी गांव चातर पंचायत वार्ड संख्या 11 निवासी घायल फुलेश्वर चौहान के पुत्र अरविंद चौहान अपने पिता को सदर अस्पताल लाने लगे, इसी दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. मौत होने के बाद मृतक के पुत्र अरविंद चौहान ने 112 पुलिस वाहन को घटना की सूचना दी. जिसमें पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. मालूम हो कि मृतक के पुत्र अरविंद चौहान ने अपने चचेरे भाई अनमोल कुमार पिता अर्जुन चौहान व अन्य बच्चों को घर के पीछे मौजूद लीची के पेड़ से कच्चा लीची तोड़ने से मना किया. इसी के कुछ देर बाद चाची पार्वती देवी व उसके पिता अनमोल कुमार घर पर आकर झगड़ा करने लगा. इस दौरान फुलेश्वर चौहान मक्का के खेते से लौटे तो झगड़ा होते देख पार्वती देवी व उसके पुत्र को समझा बुझाकर विदा कर दिया. कुछ देर बाद जब फुलेश्वर चौहान मक्का खेत पुनः जाने लगे, तो पार्वती देवी (भाभो) पति अर्जुन चौहान ने हंसुआ व उसके पुत्र अनमोल कुमार उर्फ मंगला (भाई के पुत्र) ने बांस से फुलेश्वर चौहान के माथे पर वार कर दिया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े और अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि मृतक के पुत्र ने अपने चाची व उसके पुत्र के विरुद्ध हत्या के आरोप में आवेदन दिया है. नगर थाना कांड संख्या 195/25 के तहत अनुसंधान करते हुए कार्रवाई जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है