36-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा डीएम अनिल कुमार ने प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने प्रखंड व अंचल कार्यालय के संधारित सभी पंजी जिसमें कैश पंजी, आगत पंजी, निर्गत पंजी के साथ प्रखंड कार्यालय के योजना पंजी का निरीक्षण किया. डीएम श्री कुमार ने अंचल कार्यालय पंजी के निरीक्षण के दौरान सीओ को लंबित मामले का अविलंब निष्पादन करने समेत अन्य संचालित कार्यों को लेकर निर्देश दिया. डीएम श्री कुमार निरीक्षण के दौरान आरटीपीएस काउंटर पहुंचे व आरटीपीएस कर्मी रवींद्र कुमार, सतीश कुमार से प्रतिदिन आने वाले आवेदन की संख्या व निष्पादित आवेदनों की जानकारी ली. डीएम ने कुर्साकांटा हटिया से कब्रिस्तान के रास्ते हत्ता चौक जाने वाली जर्जर सड़क की जानकारी पदाधिकारी से ली. उक्त जर्जर सड़क निर्माण को लेकर बताया कि सड़क निर्माण कराया जायेगा. डीएम ने पदाधिकारी से बाल विकास परियोजना कार्यालय, कृषि कार्यालय समेत अन्य कार्यालयों की जानकारी ली. मौके पर एसडीओ अनिकेत कुमार, डीपीआरओ मनीष कुमार ,डीएम ओएसडी नितेश पाठक, सहायक कार्यपालक अभियंता कमल कुमार, डीसीओ श्रीरामजी राय, बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ आलोक कुमार, बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, पीओ सतीश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे. प्रखंड कार्यालय आने के दौरान जिला पदाधिकारी कमलदाहा हातिम चौक के निकट बन रहे रेलवे ब्रिज के निकट सड़क पर अनियमितता बरते जाने को लेकर रेलवे कार्य करा रहे कर्मियों पर जमकर बिफरे. इसके साथ ही डीएम ने रेलवे निर्माण कार्य का जांच करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है