-10- प्रतिनिधि, अररिया बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक विभाग) सह पूर्णिया प्रमंडल प्रभारी मासूम रेजा के नेतृत्व में अररिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में हर घर कांग्रेस का झंडा अभियान के अंतर्गत एक व्यापक जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मासूम रेजा ने घर-घर जाकर लोगों से सीधा संवाद स्थापित किया. कांग्रेस की वैचारिक परंपरा, ऐतिहासिक योगदान व समकालीन नीतियों से उन्हें अवगत कराया. इस अभियान के दौरान मासूम रेजा ने न केवल कांग्रेस का झंडा घरों पर लगाया, बल्कि जनसंवाद के माध्यम से यह भी बताया कि कैसे कांग्रेस ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक प्रत्येक मोड़ पर देश को नेतृत्व प्रदान किया है. विशेषकर सामाजिक न्याय, अल्पसंख्यक अधिकारों, संविधान की रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के क्षेत्र में पार्टी के द्वारा किये गये ऐतिहासिक प्रयासों को रेखांकित किया गया. उन्होंने बताया कि इस जनसंपर्क अभियान को आमजन का जबरदस्त समर्थन प्राप्त हुआ. लोगों ने इस पहल का गर्मजोशी से स्वागत किया व स्वेच्छा से अपने घरों पर कांग्रेस का झंडा फहराया. जो पार्टी के प्रति बढ़ते विश्वास व समर्थन का प्रतीक है. मौके पर कांग्रेस नेता अमजद अली, मो सोराब आलम, शोएब आलम, गोविंद मंडल, मेहबूब आलम, राज कुमार ऋषि देव, अंसार आलम, अबू जफर, कुलानंद यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है