कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रहटमीना के बड़कुड़वा वार्ड संख्या 01 में गुरुवार की सुबह कटिहार सिलीगुड़ी ट्रेन की चपेट में आने से पूर्व मुखिया जनक लाल मंडल की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही आपदा प्रबंधन मंत्री सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. मंत्री श्री मंडल ने आमजनों से रेलवे ट्रैक से दूरी बनाकर चलने के साथ रेलवे पटरी पर नहीं घूमने की अपील की. इस मौके पर समाजसेवी रेवती रमण, जिप प्रतिनिधि अजीत झा, राहुल झा, पंकज माथुर, सियावर सिंह, सीताराम सिंह, मुखिया चंद्रानंद मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

