मुख्य सचिव ने जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ की बैठक19- प्रतिनिधि, अररिया भीषण गर्मी व लू से बचाव संभावित सुखाड़ की पूर्व तैयारी को लेकर शुक्रवार को मुख्य सचिव बिहार सरकार की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गयी. बैठक में जिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार व संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी शामिल थे. इसमें जिले में भीषण गर्मी व लू से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम लू से बीमार मरीजों के उपचार के लिए सरकारी अस्पतालों में डेडिकेटेड बेडड व चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया गया. साथ ही विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल की समुचित इंतजाम, बिजली की निर्बाध आपूर्ति को लेकर सभी जरूरी तैयारी समय पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया. बैठक में सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व तकनीकी विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
———-मंदिर में चोरी करने के आरोप में चोर गिरफ्तार
परवाहा. रानीगंज-अररिया मुख्य मार्ग के दुलारदई नदी किनारे स्थित मां असावर मंदिर से मां की प्रतिमा में लगे गहने की दिनदहाड़े चोरी करने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर मंदिर के पुजारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि दिन के करीब साढ़े ग्यारह बजे मंदिर से पूजा करके दूसरी जगह गये थे. जब वापस दो बजे के करीब वापस आये तो देखे की मंदिर में स्थापित प्रतिमा में लगा शीशा टूटा हुआ था. मां असावर के गले का सोने का हार, नकमुन्नी गायब था. इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को दिया गया. हो- हल्ला होने पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुटे. स्थानीय लोगों ने खोजबीन करते हुए एक युवक को पकड़ा. जिसके घर से चोरी का सामान बरामद किया गया. युवक को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. इधर घटना को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

