फारबिसगंज. फारबिसगंज- अररिया मुख्य मार्ग एनएच पर ढोलबज्ज़ा गढ़ी टोला जाने वाले कट पर रविवार के दोपहर बाद तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर व एक कार के बीच हुई टक्कर में जहां कार क्षति ग्रस्त हो गया. वहीं टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर मुख्य सड़क से नीचे जा कर पलटा व ट्रैक्टर में आग लग गई. घटित घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि रविवार के दोपहर बाद अररिया के ओर से कार संख्या बीआर 11 बीएच 8333 तेज रफ्तार से आ रहा था. इसी दौरान एक ट्रैक्टर सहित ढोलबज्ज़ा गढ़ी टोला जाने वाले मार्ग के सामने एनएच पर स्थित कट को पार कर दूसरे लेन पर जा रहा था. कि उक्त ट्रैक्टर व कार के बीच जोरदार टक्कर हो गया. टक्कर इतना जबरदस्त था कि सड़क पर जहां कार पलटी करते हुए डिवाइडर पर जा पहुंचा वहीं ट्रैक्टर पलटी करते हुए सड़क के नीचे जा गिरा. ट्रैक्टर में आग लग गयी. ट्रैक्टर धू-धूकर जलने से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी. ट्रैक्टर में लगी आग की लपटें तेज देख कर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण दौड़ कर पहुंचे. घटना की सूचना स्थानीय थाना व अग्निशमन कार्यालय को दिया. सूचना मिलते ही अग्निशमन कार्यालय से अग्निक अक्षय कुमार,विवेक कुमार,विजेंद्र कुमार व ऋषिमुनि देव दमकल वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी देर के परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के बाद कार सवार लोग व ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. जबकि इस घटना सड़क से जा रहे स्थानीय एक ग्रामीण के घायल होने व अस्पताल में इलाज होने की बातें कही जा रही है. बताया जाता है कि जिस कार व ट्रैक्टर के बीच टक्कर हुई उक्त कार के अंदर भारत सरकार का एक बोर्ड व सामने शीशा पर डॉक्टर का लोगों लगा हुआ है. इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के अनि अजय कुमार सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारी पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घटित घटना के जांच में जुट गये हैं. 14,15
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है