अररिया. अररिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत शास्त्री नगर वार्ड संख्या 16 स्थित मां दुर्गेश्वरी मंदिर परिसर में चित्रगुप्त पूजा धूमधाम से मनाया गया. जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार, पूजा-अर्चना व महाभोज का आयोजन किया गया. इसमें चित्रांश परिवार के लोग व श्रद्धालुओं ने अपने-अपने परिवार के साथ भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना करते हुए समाज में ज्ञान, न्याय व सत्य की कामना की. पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया व शाम को दीप मालाओं सहित महाभोज व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिससे पूरा माहौल भक्तिमय रहा. स्थानीय निवासी व कायस्थ समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. पूजा के दौरान, जय चित्रगुप्त भगवान के जयकारे गूंजे. पूजा के बाद श्रद्धालुओं को भोग व प्रसाद का वितरण किया गया. चित्रगुप्त पूजा आयोजन समिति के अनुसार, इस पूजा का उद्देश्य समाज में एकता, सत्य व न्याय की परंपरा को बनाये रखना है. मौके पर चित्रगुप्त पूजा समिति शास्त्री नगर के संरक्षक उदित लाल दास, प्रवीण श्रीवास्तव, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा उर्फ रिंकू वर्मा, रामकुमार प्रसाद, रमेश चंद्र अंबष्ट, सुदीप कुमार वर्मा उर्फ लाली, अनिल श्रीवास्तव, आशुतोष वर्मा, नगर पार्षद प्रतिनिधि ओम प्रकाश सोनू के मार्गदर्शन में बैठक संपन्न हुआ. बैठक की अध्यक्षता चंदन कुमार ने की. मौके पर उपाध्यक्ष किसलय कुमार, सचिव अभिषेक सागर, उपसचिव राजेश कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष गौरव कुमार, सदस्य प्रदीप कुमार, पंकज वर्मा, सजल आनंद व सूरज वर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

