23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समर कैंप के माध्यम से खेल खेल में बच्चे करेंगे पढ़ाई

हर केंद्र पर 12 से 15 बच्चों का चयन असर टेस्टिंग टूल के माध्यम से किया

1-प्रतिनिधि, अररिया सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिका टोला अररिया में सोमवार को डीपीओ समग्र शिक्षा मो राशिद नवाज़ द्वारा समर कैंप का भव्य उद्घाटन किया गया. फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. यह समर कैंप पूरे राज्य में उत्सव की तरह मनाया जा रहा है. इसका उद्देश्य कक्षा 5 व 6 के बच्चों की बुनियादी गणितीय क्षमताओं को खेलों व रोचक गतिविधियों के माध्यम से मजबूत करना है. जिले भर के लगभग 12 हजार से अधिक प्रशिक्षित स्वयंसेवक इस अभियान में भाग ले रहे हैं. हर केंद्र पर 12 से 15 बच्चों का चयन असर टेस्टिंग टूल के माध्यम से किया गया है. कक्षाएं प्रतिदिन डेढ़ घंटे की होंगी. जो सुबह 7 से 9 बजे या शाम 4 से 6 बजे के बीच स्थानीय सुविधा के अनुसार संचालित की जायेगी. दैनिक गतिविधियों में वार्मअप, संवाद, गणित की कहानियां, शाब्दिक सवाल और माथापच्ची शामिल हैं. प्रमुख गणितीय खेलों में संख्याओं का पिटारा, तीसरा कौन, कौन बड़ा-कौन छोटा, कैलेंडर से दोस्ती, और सेंचुरी बनाओ, जैसे नवाचार शामिल हैं. राज्य संसाधन समूह सदस्य अंतिम कुमार सिन्हा व जिला साधनसेवी कृष्णा कुमार ने बताया कि अब तक 12 हजार से अधिक स्वयंसेवकों का ऑनलाइन पंजीकरण हो चुका है. आज से सभी केंद्रों पर स्वयंसेवकों की प्रोफाइल व बच्चों की बेसलाइन अपडेट का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. मौके पर शिक्षा सेवक सुशील कुमार, अशोक पंडित, सुलोचना कुमारी, स्वयंसेवक नीतीश कुमार, अमरजीत कुमार, प्रखंड साधनसेवी धर्म कुमार बसाक, पूजा कुमारी मौजूद थे. डीपीओ राशिद नवाज ने बच्चों से कहा गर्मी छुट्टी में समर कैंप में खेल खेल के माध्यम से मस्ती करना व पढ़ना भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel