13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को आपदा से बचाव की दी जानकारी

यह प्रशिक्षण समय के लिहाज से अनिवार्य

अररिया. जिलाधिकारी अनिल कुमार के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण इकाई, यूनिसेफ बिहार व एसडीआरएफ के संयुक्त तत्वावधान में बाढ़, आपदा, नाव दुर्घटना व वज्रपात से बचाव के उद्देश्य से पर्यवेक्षण गृह में आवासित किशोर, पर्यवेक्षण गृह के कर्मी व सुरक्षा गार्डों के लिये विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया. मौके पर सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई शंभु कुमार रजक, बालक संरक्षण पदाधिकारी बबलू कुमार पाल, पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक अमरजीत कुमार, किशोर न्याय परिषद के सदस्य प्रीति कुमारी, प्रशिक्षक कमल कामत मौजूद थे. कार्यक्रम के निरीक्षण के क्रम में पर्यवेक्षण गृह पहुंचे जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता अनुराधा किशोर, पुलिस उपाधीक्षक रजिया सुल्ताना ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम से पर्यवेक्षण गृह में रहने वाले किसी तरह के आपदा से डट कर मुकाबला करने में सक्षम होंगे. जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शंभु रजक ने कहा कि बच्चों के कौशल विकास के साथ-साथ उसकी सुरक्षा सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से समय-समय पर पर्यवेक्षण गृह में इस तरह का प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है. जो बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel