21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चे हमारा कल का भविष्य हैं, हम इन्हें जैसे ढालेंगे वैसे ही ढल जायेंगे

जीवन में हमेशा बोलना चाहिए सत्य

बच्चों में मानसिक व आध्यात्मिक विकास के लिए जरूरी है लघु कार्यशाला -8- प्रतिनिधि, फारबिसगंज तेरापंथ संघ के आचार्य श्री महाश्रमण जी के शासन की वर्तमान समणी निर्देशिका भावितप्रज्ञा के सान्निध्य में आरबीपीएस के 250 बच्चों ने दर्शन सेवा का लाभ लिया. कार्यक्रम में आरबीपीएस के कक्षा प्ले ग्रुप से लेकर वर्ग सात तक के बच्चों ने इसमें हिस्सा लिया था. कार्यक्रम की शुरुआत उपासिका प्रभा सेठिया ने करायी. जिसमें उन्होंने बच्चों को ताड़ासन, ज्ञान मुद्रा व अन्य प्रेरणादायक शिक्षाओं से अवगत करवाया. विद्यालय की शिक्षिका ट्विंकल राखेचा ने सभी बच्चों को समणी जी से अवगत कराया. तत्पश्चात समणी भावितप्रज्ञा जी ने एक कहानी के माध्यम से बच्चों को झूठ ना बोलने की व चोरी न करने की प्रेरणा दी. बच्चों को मंगल भावना द्वारा जीवन को मंगलमय बनाने की प्रेरणा दी. समणी जी ने बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि हमेशा हमें अपने जीवन में सत्य ही बोलना चाहिए व कभी चोरी नहीं करनी चाहिए. समणी भावितप्रज्ञा जी ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बच्चे हमारा कल का भविष्य हैं. हम इन्हें जैसा ढालेंगे वैसे ही ढल जायेंगे. ज्ञान की चेतना का विकास इसी उम्र में होता है. लेकिन इसको जगाकर के रखना विद्यालय का ही काम है. कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका कल्पना जैन के द्वारा समणी जी व स्थानीय सभा व सहयोगी संस्था के प्रति आभार प्रगट किया गया. इस मौके पर सभा अध्यक्ष महेंद्र बैद,मंत्री मनोज भंसाली निर्मल मरोठी,राकेश सेठिया पंकज नाहटा,महिला मंडल की अध्यक्षा सरिता सेठिया मंत्री वीणा बैद सहित दर्जनों स्कूली बच्चे व शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel