25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य पार्षद ने किया होल्डिंग टैक्स शुभारंभ

डिजिटल तरीके से भी जमा कर सकते हैं टैक्स

नरपतगंज. नरपतगंज नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को होल्डिंग टैक्स शुभारंभ को लेकर मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी व कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार ने फीता काटकर शुभारंभ किया. मौके पर वार्ड पार्षद व नगर पंचायत के लोग मौजूद थे. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि 2024-25 व 25-26 का होल्डिंग टैक्स काटने की शुरूआत की जा रही है. नगर पंचायत के गठन के बाद से विकास का कार्य शुरू किया गया है. जिस कारण होल्डिंग टैक्स कटना जरूरी है. उन्होंने बताया कि प्रधान सड़क मुख्य सड़क, अन्य सड़क व जनसंख्या के आधार पर टैक्स का निर्धारण किया जायेगा. टैक्स टीम घर-घर जाकर सीमांकन कर मकान का प्रकार घर का मेजरमेंट आदि निर्धारित कर टैक्स का निर्धारित करेगी. डिजिटल तरीके से भी लोग अपना टैक्स जमा कर सकते हैं. नगर पंचायत नरपतगंज के वेबसाइट पर जाकर व क्यू आरकोड से लोगों को टैक्स देने की सुविधा दी जा रही है. टीम घर-घर जाकर मकान का प्रकार व मकान कितने फुट में है जमीन का दस्तावेज आदि की जांच कर होल्डिंग शुल्क का निर्धारण करेगी. बताया कि न्यूनतम 09 प्रतिशत टैक्स का शुल्क निर्धारित किया गया है. मौके पर मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार, स्वच्छता पदाधिकारी वंदना भारती, इंदिरानंद पासवान, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि दीपक पासवान, वार्ड पार्षद अमित कुमार, मदन पासवान, मो सैफुल्लाह मो सब्बीर आलम, हेमलाल दास, सुरेश पासवान, मो भुट्टो, कौशल दास, नागेश्वर पासवान, बाल कुमार पासवान सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.15

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel