10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशिक्षुओं के बीच बांटा प्रमाण पत्र

इस दौरान लोगों ने मनाया उत्साह

फारबिसगंज. औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फारबिसगंज में संचालित केवाइपी केंद्र का एक वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रथम बैच व द्वितीय बैच के सफल प्रशिक्षित प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के सात निश्चय योजना के तहत चल रहे कुशल युवा कार्यक्रम के उत्तीर्ण 14 प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन राजीव कुमार नोडल प्राचार्य सह केवाइपी कोऑर्डिनेटर आइटीआइ फारबिसगंज ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम प्रभारी लर्निंग फैसिलिटेटर पूनम कुमारी ने कार्यक्रम का संचालन किया. कार्यक्रम में छात्रों एवं प्रशिक्षक ने केवाइपी केंद्र का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केक काट कर उत्सव भी मनाया गया. नोडल प्रचार्य राजीव कुमार ने कहा कि अब आइटीआइ करने वाले छात्रों को अलग से केवाइपी करने की जरूरत नहीं पड़ती है. श्रम संसाधन विभाग ने ऐसी व्यवस्था बनाई है कि आइटीआइ के साथ ही केवाइपी का भी कोर्स पूरा हो जाये. इस मौके पर ग्रुप अनुदेशक दिनेश राम, जवाहर शर्मा, अमरेंद्र मांझी अनुदेशक, रजनीश कुमार, जगन्नाथ कौशल, संजय कुमार,सभी अप्रेंटिस प्रशिक्षु, अन्य कर्मी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.2

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel