13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनायी गयी सर सैयद अहमद खान की जयंती

एएमयू ओल्ड ब्वॉय एलुमनी ने किया जयंती समारोह का आयोजन

अररिया. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक महान चिंतक, शिक्षाविद व समाज सुधारक सर सैयद अहमद खान की 208वीं जयंती शुक्रवार को धूमधाम से मनायी गयी. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ओल्ड ब्वॉय एलुमनी चेप्टर अररिया ने शुक्रवार की रात अस सबील एकेडमी जूनियर सेक्शन इस्लाम नगर में जयंती समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अल करीम यूनिवर्सिटी कटिहार के उप कुल सचिव व जामिया हमदर्द नयी दिल्ली के पूर्व मुख्य प्रॉक्टर प्रो सरवर आलम शामिल हुए. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में सूचना व प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली के उर्दू मासिक पत्रिका आजकल के संपादक अब्दुल मन्नान शामिल थे. ओल्ड ब्वॉय एलुमनी अररिया के अध्यक्ष जुनून मिश्री व सचिव अधिवक्ता जेड ए मुजाहिद ने अतिथियों का स्वागत किया. वहीं जेड ए मुजाहिद ने सर सैयद के जीवनी व उनके ख़िदमात पर विस्तार से अपनी बात रखी. मौके पर मुख्य अतिथि प्रो सरवर आलम ने कहा कि सर सैयद अहमद खान ने दीनी तालीम के साथ साथ आधुनिक व तकनीकी शिक्षा पर विशेष रूप से जोड़ दिया. कहा कि कोई भी कौम मुल्क व समाज तालीम के बगैर तरक्की नहीं कर सकता है. मौके पर विशिष्ट अतिथि अब्दुल मन्नान ने कहा कि सर सैयद खान एक महान चिंतक, समाज सुधारक के साथ साथ भारत में आधुनिक शिक्षा के जनन हैं. मौके पर सबदर अली, अफगान कामिल, डॉ हीना परवीन, प्रो तंजील अतहर, इंज इफ्तेखार आलम के अलावा कई अन्य वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए. इस मौके पर जेड ए मुजाहिद ने केंद्र सरकार से सर सैयद अहमद खान के इल्मी ख़िदमात को देखते हुए भारत रत्न देने की मांग की है. मंच संचालन मुशीर आलम ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel