सिमराहा. सिमराहा थाना में रविवार को काली पूजा, दीपावली, छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने की. बैठक के दौरान पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई. बैठक के दौरान उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों से थानाध्यक्ष ने कहा कि काली पूजा से लेकर छठ पूजा तक सभी लोग विधि व्यवस्था में प्रशासन का सहयोग करे. उन्होंने सभी को छठ घाट की साफ सफाई सहित अन्य चीजों पर ध्यान रखने की अपील की. चुनाव को देखते हुए सभी लोग आचार संहिता के नियमों का पालन करें. शांति पूर्वक पर्व त्यौहार मनाएं. मौके पर जिप सदस्य इश्तियाक आलम, मुखिया प्रतिनिधि मो. कमालुद्दीन, अमर नाथ मंडल, विनोद कुमार मंडल, नरेश यादव, मुनीम अख्तर, मो. अबुलेश, चंदन यादव, योगानंद यादव, रंजीत कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

