15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी सौहार्द के साथ मनाएं दीपावली व छठ : डीएम

असामाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई

डीएम व एसपी की अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक अररिया. जिलाधिकारी अनिल कुमार व जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में दीपावली व छठ महापर्व को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक शनिवार को की गयी. बैठक में संबंधित अधिकारियों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया. शांति समिति की बैठक में डीएम व एसपी ने आम जिलावासियों से दीपावली व छठ का त्योहार आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की. शांति व सद्भावपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराने में उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से अपेक्षित सहयोग की अपील की. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए त्योहार के दौरान आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े किसी मामले में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया. इस दौरान शराबबंदी कानून का सख्ती पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. दीपावली व छठ को लेकर संयुक्त आदेश जारी अररिया. दीपावली, कालीपूजा, छठ महापर्व सहित अन्य महत्वपूर्ण त्योहार को देखते हुए जिले में विधि व्यवस्था के संधारण के लिए डीएम अनिल कुमार व एसपी अंजनी कुमार के स्तर से जिला संयुक्त आदेश जारी किया गया है. जारी संयुक्तादेश के मुताबिक त्योहार के दौरान अररिया अनुमंडल क्षेत्र में चिह्नित 33 संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में 36 चिह्नित स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. वहीं अररिया अनुमंडल क्षेत्र में 16 विशेष गश्ती दल व फारबिसगंज अनुमंडल में 15 विशेष गश्ती दल गठित किया गया है. छठ महापर्व को लेकर अररिया में 13 व फारबिसगंज में 08 स्थलों पर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. त्योहार के दौरान दोनों अनुमंडल मुख्यालय सहित जिला मुख्यालय में जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष संचालित रहेगा. जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06453-222309, पर संपर्क संभव होगा. वहीं फारबिसगंज अनुमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06455-295202 व अररिया अनुमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06453-222770 पर संपर्क किया जा सकेगा. जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष का वरीय प्रभार जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी नवनील कुमार को सौंपा गया है. अनुमंडल स्तर पर विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सौंपा गया है. वहीं जिला स्तर पर विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा व पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मनोज कुमार सिंह को सौंपा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel