24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं बकरीद

बकरीद को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

परवाहा. गुरुवार को रानीगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष रवि रंजन के नेतृत्व में आगामी बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बकरीद पर्व को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष रविरंजन ने कहा कि बकरीद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं. किसी के आस्था को ठेस नहीं पहुंचाते हुए पर्व मनाएं. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी. कोई किसी के बहकावे में आकर कोई गलत कदम नहीं उठाए. मौके पर युवा राजद जिलाध्यक्ष मो बशीरउद्दीन, उप प्रमुख कलानंद सिंह, मुखिया किशन शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि गिरानंद पासवान, डॉ महमूद आलम, मनोज साह आदि मौजूद थे. 33 ——– सिमराहा थाना में हुई शांति समिति की बैठक सिमराहा. शुक्रवार को बकरीद पर्व को लेकर गुरुवार को सिमराहा थाना में शांति समिति की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती की उपस्थिति में की गयी. बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया. थानाध्यक्ष ने सभी से अपील करते हुए बताया कि बकरीद को शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाये. बैठक के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और पुलिस प्रशासन द्वारा त्योहार के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया गया. थानाध्यक्ष ने सभी उपस्थित लोगों से कहा कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर ध्यान न दें. किसी भी तरह की समस्या होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel