फारबिसगंज. जिले के आइटीआइ पास युवाओं के लिए मारुति सुजुकी में नौकरी करने का सुनहरा अवसर है. आइटीआइ के नोडल प्राचार्य राजीव कुमार ने बताया कि राजकीय आइटीआइ फारबिसगंज में 9 अप्रैल को जिले के आइटीआइ पास पुरुष युवा के लिये प्रतिष्ठित मारुति सुजुकी कंपनी में नौकरी के लिये कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किया जायेगा. जिले व जिले से बाहर के आइटीआइ पास युवा जिनकी उम्र 18 से 24 साल है व आइटीआइ में किसी भी व्यवसाय से उत्तीर्ण है तो दसवीं व आइटीआइ के प्रमाण पत्र, अंक पत्र के साथ साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड व दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर 9 अप्रेल को 11 बजे तक राजकीय आइटीआइ कॉलेज फारबिसगंज पहुंच कर साक्षात्कार में भाग लेंगे. ———- भाजपा का स्थापना दिवस मना सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत खवासपुर मंडल में रविवार को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस के 46 वें वर्षगांठ उत्सव के रूप में मनाया गया. स्थापना दिवस पर मंडल भाजपा अध्यक्ष मृत्युंजय झा ने बताया कि पार्टी स्थापना दिवस को लेकर सभी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और इसे एक पर्व के तरह मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत बूथ अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारी के घरों पे झंडा लगाकर इसकी शुरूआत की गई है जो 14 अप्रेल तक चलेगा. इस क्रम में वरिष्ठ भाजपाइयों को सम्मान कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. जिसमें वरिष्ठ भाजपाई सित्यानंद ठाकुर जी को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में भाजपा नेता जीतेन्द्र दास, नरेश चौधरी, धर्मेंद्र साह, हरदेव पासवान, सतेन्द्र झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

