23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अररिया में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय बनने से यहां के मेधावी बच्चों को मिलेगा लाभ: बबलू

57 करोड़ की लागत से बनेगा आवासीय विद्यालय

:1-प्रतिनिधि, अररिया अररिया के अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण को लेकर बिहार कैबिनेट से मंजूरी मिल जाने का बाद इसका निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जायेगा. इस खबर से अररिया जिला के अल्पसंख्यक समुदाय में काफी खुशी है. अररिया बस्ती के मुखिया सह जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सह जदयू के नेता शाद अहमद बबलू ने इसके लिए बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान को खास तौर से बधाई दी है. बिहार प्रदेश जदयू सलाहकार समिति के सदस्य शाद अहमद बबलू ने अपने पंचायत स्थित सभागार बैरगाछी मे अपने विधान सभा के लोगों से इस बड़ी उपलब्धि के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस बड़ी सफलता से अररिया विधानसभा क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है. उन्होंने बताया कि इस अल्पसंख्यक विद्यालय के लिए वे एक साल से लगातार प्रयासरत थे. इसके लिए वे लगातार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान से संपर्क में थे. मंत्री जब उनके आवास पर एक कार्यक्रम में आये थे तब उन्होंने इसके निर्माण को लेकर कहा था. बबलू ने बताया कि 57 करोड़ की लागत से इस अत्याधुनिक व सुसज्जित अल्पसंख्यक विद्यालय का निर्माण अररिया विधान सभा के कोशकीपुर रामपुर में सरकारी भूमि में किया जायेगा. जदयू नेता शाद अहमद बबलू ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने 19 साल के शासनकाल में मुसलमानों के लिए जो विकास का कार्य किया है. आजादी के बाद किसी ने नहीं किया. हर पार्टी ने मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक बनाकर व भाजपा का भय दिखाकर ठगने का काम किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel