20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्राह्मण फेडरेशन की बैठक में लिये कई निर्णय

ब्राह्मण समाज के आर्थिक व राजनीतिक उत्थान पर गहन विचार- विमर्श

फारबिसगंज. शहर के राजेंद्र चौक के समीप स्थित श्री सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी में शनिवार को ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन की जिला कमेटी के निर्माण व सशक्त संगठन निर्माण को लेकर एक बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर ने की. जिसमें सर्वप्रथम जिला परिषद सदस्य अजीत कुमार झा ने जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. बैठक में जिला के सभी प्रखंडों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. ब्राह्मण समाज के आर्थिक, राजनीतिक व सामाजिक स्तर के उत्थान को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया. मौके पर फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर ने कहा कि ब्राह्मण समाज को आज सामाजिक व राजनीतिक स्तर पर हाशिए पर डालने की साजिश रची जा रही है. ब्राह्मण समाज किसी एक राजनीतिक दल का वोट बैंक नहीं है, बल्कि जो राजनीतिक दल ब्राह्मण के मान सम्मान के लिए काम करेगा, ब्राह्मण समाज एकजुटता के साथ उस दल के साथ होगा. मौके पर अंजनी मिश्रा, मंजीत मिश्रा, जयप्रकाश दूबे, ध्रुवचंद्र झा, प्रवीण झा, सिद्धार्थ शंकर झा,अंबुज कुमार मिश्रा, कन्हैया झा,अमोल झा, राहुल झा,अमोघ नारायण झा, अमरनाथ झा, विभाष कुमार झा,मुन्ना झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel