-13-प्रतिनिधि, अररिया देश में आपसी नफरत व भय का माहौल बनाकर भाजपा सत्ता में बने रहना चाहती है. उसने हमेशा देश में नफरत की राजनीति की है. ये बातें सी डब्लूसी के सदस्य उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष पूर्व मंत्री गणेश गोदियाल ने कही. गुरुवार को टाउन हॉल अररिया में आयोजित शिक्षा न्याय यात्रा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में गोदियाल ने कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे बिहार में कांग्रेस पार्टी के द्वारा शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा पूरे बिहार में एक साथ शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसने उन्होंने सभी कांग्रेसी नेताओं से शिक्षा व रोजगार को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शाद अहमद ने की. जबकि अररिया विधायक आबिदुर्रहमान ने कहा एससी-एसटी के साथ उनकी तमाम प्लान को लागू करे. शिक्षा का इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर करे व देश के बेरोजगार को भत्ता नहीं नौकरी दो जैसी बातें उन्होंने कही. जिलाध्यक्ष शाद अहमद ने कहा शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम है. ऐसे में छात्रों के साथ इंसाफ व उन्हें भीख नहीं उन्हें नौकरी की गारंटी दें. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा ,यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आफताबुर्रहमान, महिला कांग्रेस की माला कुमारी,अफसाना हसन, काजल गुप्ता,नरेश पासवान आबिद अंसारी, दिलीप पासवान, शशि भूषण झा,अब्दुस सलाम,अब्दुल कुद्दूस के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद थे. मौके पर आधा दर्जन से अधिक भाजपा नेता कांग्रेस में शामिल हुये. जिन्हें माला पहनाकर जिलाध्यक्ष शाद अहमद ने पार्टी में स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है