22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा नेता को मारा पेट में चाकू, हालत गंभीर

अस्पताल में चल रहा इलाज

:36-प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुआड़ी थाना क्षेत्र के सुंदरी वार्ड संख्या 10 निवासी भाजपा नेता राजकिशोर सिंह पिता जनक लाल सिंह को बीते शुक्रवार को होली की रात लगभग सात बजे उनके दरवाजे पर ही नशेड़ियों ने पेट में चाकू मार दिया. भाजपा नेता का कुशुर बस इतना ही था कि उन्होंने नशेंड़ियों को हो हंगामा करने से मना किया था. इतना कहते हीं नशे की हालत में उनके हीं पड़ोसी सुर्यनारायण सिंह उर्फ सूरज नारायण सिंह ने धारदार चाकू निकालकर भाजपा नेता के पेट पर घुसेड़ दिया. खून से लथपथ भाजपा नेता अपने पिता को आवाज दिया कि हमें चाकू मार दिया है. पिता पुत्र की आवाज सुनते हीं दौड़े व गमछी से बेटे के पेट से हो रहा खून का रिसाव व गहरा जख्म होने के कारण अंदर से आंत बाहर निकल जाने से परिजन घबरा गये. परिजनों ने घटना की जानकारी कुआड़ी थाना को दी व घायल भाजपा नेता को पीएचसी कुर्साकांटा लाये, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ वसीम अख्तर ने भाजपा नेता की गंभीर स्थिति को देखते हुये उन्हें बेहतर इलाज को लेकर बाहर रेफर कर दिया. परिजनों ने घायल भाजपा नेता को पूर्णिया के कसबा स्थित मैक्स 7 अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज जारी. चिकित्सकों ने स्थिति खतरे से बाहर बताया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते हीं घटनास्थल पर पहुंची कुआड़ी पुलिस ने मुख्य आरोपी सुर्यनारायण सिंह उर्फ सूरज नारायण सिंह पिता स्व रेशम लाल सिंह को मौके से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है. इस मामले में भाजपा नेता के पिता जनक लाल सिंह पिता स्व विशेश्वर सिंह सुंदरी वार्ड संख्या 10 निवासी ने कुआड़ी थाना में चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी में सुर्यनारायण सिंह उर्फ सूरज नारायण सिंह पिता स्व रेशम लाल सिंह, हिरोद सिंह पिता स्व महेश लाल सिंह, भोला सिंह पिता भगवान लाल सिंह व चंदन सिंह पिता स्व सजन लाल सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel