-4- प्रतिनिधि, अररिया अररिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आफताबुर्रहमान ने कहा कि केंद्र की मोदी व बिहार की नीतीश सरकार दोनों ने जनता व खासकर युवाओं को ठगा है. देश की मूलभूत समस्याओं से लोगों को भटकाकर सत्ता में बने रहना चाहती है. उन्होंने कहा आज देश में बेरोजगारी, गरीबी ,पलायन व महंगाई चरम पर है. युवा रोजगार के लिए जहां तहां भटक रहे हैं. रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में पढ़े लिखे बेरोजगार नौजवान दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. ,उन्होंने कहा महंगाई से गरीब लोग त्रस्त हैं. आज देश की आर्थिक स्थित चौपट हो चुकी है. उन्होंने कहा पूरे देश में ऐसा लग रहा कि अघोषित आपातकाल की स्थिति बनी हुई है. केंद्र को मोदी सरकार अपने कार्यकाल की नाकामी को छुपाने के लिए देश में नफरत व भय का माहौल बनाने का काम किया है. कहा कांग्रेस पार्टी इस देश में नफरत की जगह मोहब्बत का पैगाम देने का काम कर रही है. राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार की नाकामी को लेकर देश में पदयात्रा कर रहे है., आज देश का लोकतंत्र व संविधान दोनों खतरे में है. जल्द ही युवा कांग्रेस के नेतृत्व में जन जन तक पहुंचकर डबल इंजन की सरकार की नाकामी व झूठे जुमला बाजी से लोगों को अवगत कराएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है