परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के गुणवंती पंचायत की डीलर रेखा रानी ने लाभुकों को दो महीने से अनाज नहीं देने पर आक्रोशित लाभुकों ने बुधवार को जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. लाभुकों में टुनटुन मंडल, पिंकी देवी, गीता देवी, राकेश कुमार, सिंपी देवी आदि ने बताया कि हमलोगों को पिछले दो महीने पहले हीं डीलर रेखा रानी का पुत्र मनीष कुमार थंब मशीन पर अंगूठा लगाकर अनाज नहीं देता है. रोज आजकल करता है. नवंबर से दिसंबर महीने का भी अनाज नहीं दिया गया है. लाभुकों ने कहा कि जब डीलर के गोदाम में जाकर देखा, तो केवल 10 बोरी ही अनाज था. डीलर ने हमलोगों का अनाज को बेच दिया है. हंगामा होने पर एमओ ने जांच पड़ताल की. आक्रोशित लाभुकों ने जनवितरण दुकानदार के पुत्र मनीष कुमार को बौंसी पुलिस के हवाले कर दिया. मामले को लेकर एमओ अभिषेक कुमार ने बताया कि लाभुकों की शिकायत पर जांच किया गया. डीलर द्वारा अनियमितता बरती गई है. आरोपों को सूचीबद्ध करके वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट किया गया है. दुकान का अनुज्ञप्ति रद्द करने की भी अनुशंसा की गई है. डीलर पुत्र फिलहाल थाना में है. विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

