ताराबाड़ी. शारदीय नवरात्र के सातवें दिन श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना की. इस दौरान श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ रविवार की संध्या बेल वृक्ष के समीप जाकर पूजा-अर्चना करते निमंत्रण देने की परंपरा पूरा किया. वहीं सोमवार सुबह पुनः उसी बेल वृक्ष के समीप जाकर पूजा-अर्चना करते हुए पेड़ में जोड़ी लगे बेल को तोड़कर मां कालरात्रि की पूजा की. खासकर मदनपुर दुर्गा मंदिर में गाजे बजे के साथ डोली में जोड़ी लगे बेल को नगर भ्रमण कर जयकारे के साथ बेल तोड़ी कार्यक्रम किया गया. वहीं सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पटेगना, शरणपुर, बीड़ी डाकबंगला, जमुआ, फुलबाड़ी आदि गांवों में आयोजित दुर्गा मंदिरों व पंडालों से सुबह श्रद्धालु डोली के साथ उत्साहपूर्ण माहौल में मंदिर परिसर से चलकर बगल के बेल वृक्ष के समीप श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना करते हुए बेल का फल तोड़कर रात्रि मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

