कुर्साकांटा.
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत तीन पंचायतों में बने डब्ल्यूपीयू का बीडीओ नेहा कुमारी ने गुरुवार का निरीक्षण किया. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत लैलोखर, पहुंसी व कुआड़ी स्थित डब्ल्यूपीयू का निरीक्षण किया गया. डब्ल्यूपीयू की स्थिति संतोषजनक नहीं रहने के कारण संबंधित स्वच्छता पर्यवेक्षक व पंचायत सचिव को आवश्यक निर्देश दिया गया है. जिसमें डब्ल्यूपीयू भवन का रंग-रोगन के साथ मरम्मतीकरण करने, यूजर चार्ज कलेक्शन में तेजी लाने, संग्रहित कचरा में वैसा कचरा जो स्थानीय बाजार में बिक सकता है उसे बेच कर स्वच्छता कार्य में शामिल वाहनों की रखरखाव में प्रयोग करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

