21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अररिया नप में बसंतपुर हाट पड़ाव की 15.10 लाख में हुई बंदोबस्ती

अररिया नप अंतर्गत छह सैरातों की होती है बंदोबस्ती

बांकि बचे पांच सैरातों की बंदोबस्ती 28 व 29 मार्च को होगा संपन्न फोटो:-26- बंदोबस्ती डाक बोली में मौजूद उप मुख्य पार्षद, नप इओ, संवेदक. प्रतिनिधि, अररियानगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सैरात की बंदोबस्ती के लिए नगर परिषद कार्यालय के नगर पार्षद बैठक कक्ष में गुरुवार की दोपहर से बंदोबस्ती की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस बार सैरात बंदोबस्ती की प्रक्रिया 03 दिनों तक जारी रहेगी. नगर परिषद कार्यालय परिसर में बसंतपुर हाट सैरात बंदोबस्ती 2025-26 के लिए डाक प्रक्रिया के पहले दिन तीन संवेदक ही शामिल हुए. जिसमें डाक प्रक्रिया में मौजूद संवेदक उमा शंकर भगत, प्रदीप कुमार भगत व सिकंदर कुमार शामिल हुए. वहीं उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह की अध्यक्षता व नप इओ चंद्र राज प्रकाश के नेतृत्व में डाक बोली शुरू की गयी. जो 15.10 लाख रुपये की बोली पर खत्म हुई. अंतिम बोली प्रदीप कुमार भगत ने लगाई व बसंतपुर हाट का डाक उनके झोली में गिरा.

अररिया नप अंतर्गत छह सैरातों की होती है बंदोबस्ती

नप क्षेत्र अंतर्गत कुल 06 सैरात की बंदोबस्ती की जाती है. जिससे लाखों रुपये के राजस्व की प्राप्ति अररिया नगर परिषद को होती है. हालांकि मूलभूत सुविधाओं की बांट जोहते सैरात को अब तक सुसज्जित करने की प्रक्रिया को अमली जामा पहनाया नहीं जा सका है. नप को राजस्व अदा करने वाले सैरात में बसंतपुर हाट, बस स्टैंड पड़ाव, ऑटो पड़ाव, सुलभ शौचालय, अररिया आरएस हाट व रजोखर हाट शामिल है.

लोगों के बीच शुरू हुई चर्चा

अररिया नगर परिषद में बंदोबस्ती को लेकर हरेक साल डाक बोली लगती है. लेकिन लोगों में यह धारणा है कि इस प्रक्रिया की खबर लोगों तक नहीं पहुंच सकती हैं. जिसमें कई संवेदक इससे अछूते रह जाते हैं. लोगों ने कहा कि यह अलग बात है कि आम लोगों को कहां तक डाक की जानकारी हो पाती है या फिर कुछ लोगों की मानें तो डाक की प्रक्रिया में नगर परिषद के करीबी लोगों को ही जगह मिल पाती है. खैर, इन आरोपों पर तो वरीय पदाधिकारियों के स्तर पर जांच हो तब ही सच सामने आ पायेगा. इधर, नप कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस बार डाक की प्रक्रिया 03 दिनों तक जारी रहेगी. पहले दिन के डाक में नप को 15.10 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होने का अनुमान है. वहीं 28 व 29 मार्च को भी बंदोबस्ती कार्य किया जायेगा. जिसमें बस स्टैंड, ऑटो-टोटो पड़ाव, सुलभ शौचालय, आरएस हाट, रजोखर हाट शामिल हैं. मौके पर उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह, कार्यपालक पदाधिकारी चंद्र राज प्रकाश, लेखपाल सह प्रधान सहायक चंदन कुमार, सिटी मैनेजर अवध किशोर सिंह सहित डाक में भाग लेने पहुंचे संवेदक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel