पलासी. प्रखंड में बहने वाली बकरा व रतवा नदी के जलस्तर में काफी गिरावट आने से वर्तमान में किसानों को मक्का व गर्मा फसल में पटवन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं आने वाले समय में इस क्षेत्र के लोगों के सामने जल संकट की स्थिति भी उत्पन्न होगी. स्थानीय किसान मो शहबाज आलम ने बताया कि बकरा नदी के जलस्तर घट जाने से बकरा नदी के पानी से पटवन करने वाले हम किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है, यह स्थिति पूर्व में नहीं थी. इस तरह बकरा नदी का पानी घटना आने वाले समय में जल संकट की ओर इशारा कर रहा है. वहीं किसान लाल मोहन चौपाल व नवीन यादव ने बताया कि रतवा नदी के जलस्तर घट जाने से मक्का, गेहूं सहित गर्मा फसल की खेती प्रभावित हो रही है. रतवा नदी में इस तरह पानी एका एक कम हो जाने से आने वाले दिनों में इस इलाके के लोगों को पानी की संकट से जूझना पड़ सकता है. इस दिशा में सरकार जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है