केसरिया रंग से सजा बाबा मद्नेश्वर नाथ का दरबार ताराबाड़ी. सावन पूर्णिमा के अवसर पर बाबा मद्नेश्वर नाथ महादेव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह तीन बजे मंदिर के पट खुलते ही ओम नमः शिवाय बोल बम आदि नारों से पूरा बाजार भक्तिमय हो गया, कोई गंगाजल लेकर तो कोई बेलपत्र लेकर बाबा के भक्ति में लीन दिखे. इस अवसर पर कटिहार जिले के मनिहारी गंगा घाट से जल भर कर सैकड़ों डाक कांवरिया ने 125 किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर बाबा मद्नेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया इस अवसर पर डाक कांवरियों की सेवा में जगह-जगह श्रद्धालु लोग विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाकर सेवा करते दिखे मंदिर में डाक बम के लिए गरम पानी, शरबत, चाय फल, दवाई व भंडारा का भी काफी अच्छा व्यवस्था किया गया. वहीं प्रशासन द्वारा भी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी स्थानीय प्रशासन के अलावा जिले से भी आए हुए अतिरिक्त बल मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

