19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन प्रक्रिया शुरु

अनुमंडलीय अस्पताल में शिविर का किया गया आयोजन

फारबिसगंज. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्रेशन के पंजीकरण व यूनिक आईडी प्राप्त करने के लिए अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज के सभागृह में एक शिविर का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर में अररिया जिला के प्रोजेक्ट डायरेक्टर धनजीत सिंह व उनके सहयोगी के रूप में पिरामल हेल्थ केयर के राजीव कुमार उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में फारबिसगंज केमिस्टस एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह, संरक्षक विनोद सरावगी, महासचिव मनोज कुमार भारती, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, संगठन सचिव कुंदन कुमार, प्रशासनिक सचिव राकेश रौशन, संयुक्त सचिव मुकेश जायसवाल, शाखा समन्वयक गणेश यादव, कौंसिल ऑफ फार्मा डिस्ट्रीब्यूटर के अध्यक्ष सावरमल अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे. इस मौके पर संघ के संरक्षक विनोद सरावगी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित यह महत्वपूर्ण योजना स्वास्थ्य क्षेत्र को पूरी तरह डिजिटल करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है. वहीं संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार साह व सचिव मनोज भारती ने बताया कि इस मिशन के तहत स्वास्थ्य संबंधी सभी इकाइयां अस्पताल, डायग्नोस्टिक सेंटर, दवा दुकान, ब्लड बैंक, नर्सिंग होम सभी को इकोसिस्टम मे ऑनलाइन किया जाना है. एसोसिएशन के प्रशासनिक सचिव राकेश रौशन ने कहा कि इस अभियान से जुड़ना दवा व्यवसाय को मजबूती पारदर्शिता व डिजिटल पहचान देगा. संघ के संगठन सचिव कुंदन कुमार ने कहा कि पहले चरण में आज 22 दवा व्यवसायियों का रजिस्ट्रेशन किया गया है, यह प्रक्रिया अनवरत जारी रहेगी. वहीं कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने सभी दवा व्यवसायियों से शीघ्रता से केंद्र सरकार के इस मिशन में अपना रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है. इस योजना के पूरी तरह लागू हो जाने के बाद बिना लाइसेंस के काम करने वाले फर्जी दुकानदारों पर काफी हद तक अंकुश लग जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel