:50-प्रतिनिधि, अररिया राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को मुख्य धारा कार्यक्रम के तहत एचआइवी एड्स व सामाजिक सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकारण कार्यशाला सोमवार को आयोजित किया गया. जिला एड्स बचाव व नियंत्रण इकाई द्वारा आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने की. कार्यशाला में संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश मंडल, गैर संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद, नगर परिषद अररिया के सिटी मिशन मैनेजर नीरज कुमार, रजनी कुमारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एड्स अखिलेश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. कार्यशाला में जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के डीपीएम अखिलेश कुमार सिंह ने उपस्थित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत संचालित एसएचजी समूह के सदस्यों को एचआइवी एड्स के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इससे बचाव संबंधी उपाय व संक्रमितों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी समूह के सदस्यों को दी गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि जागरूकता ही एचआइवी संक्रमण से बचाव का एक मात्र जरिया है. इसलिए संक्रमण से बचाव संबंधी उपायों का विस्तृत प्रचार प्रसार जरूरी है. इसमें हम सभी को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी. ताकि एचआईवी संक्रमण को प्रभावी तौर पर नियंत्रित किया जा सके. उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर संक्रमितों के साथ हो रहे भेद – भाव को रोकना जरूरी है. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर बच्चों को खिलाई जायेगी कृमि नाशक दवा अररिया. कृमि के दुष्प्रभाव से बच्चों व किशोरों को निजात दिलाने के उद्देश्य से आगामी 04 मार्च को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर जिले में विशेष अभियान संचालित किया जायेगा. अभियान के क्रम में 01 से 19 साल तक के बच्चों को कृमि नाशक दवा का सेवन सेवन कराया जायेगा. अभियान में किसी कारण दवा सेवन से वंचित बच्चों को दवा का सेवन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से 07 मार्च को मॉप अप दिवस का आयोजन किया जायेगा. ताकि शत प्रतिशत लक्षित बच्चों को दवा का सेवन सुनिश्चित कराया जा सके. अभियान के क्रम में जिले में 18.25 लाख बच्चों को दवा सेवन कराने का लक्ष्य निर्धारित है. निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिये जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में एक साथ दवा सेवन अभियान संचालित किया जायेगा. अभियान की सफलता के लिये विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय, मदरसा, संस्कृत स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, तकनीकी संस्थान के प्रमुख से साथ विभिन्न स्तरों पर बैठक आयोजित कर उन्हें अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अभियान की सफलता में अपेक्षित सहयोग व समर्थन की अपील की गयी है. प्रखंडवार पर्याप्त दवा उपलब्ध कराई गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है