अररिया. इंटरमीडिएट की परीक्षा में राज्य स्तर पर टॉप टेन में शामिल जिले के छात्र-छात्राओं को डीएम ने सोमवार को सम्मानित किया. डीएम के कार्यालय कक्ष में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सफल छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक, संबंधित शिक्षक के साथ-साथ डीइओ संजय कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहायक निदेशक नितेश कुमार पाठक सहित अन्य मौजूद थे. छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए डीएम ने कहा कि जिले के छात्र राज्य स्तर पर जिले का नाम रौशन कर रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में उनकी मेहतन, लगन व समर्पण प्रशंसनीय है. उन्होंने सफल छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी व उनके सफलता की कहानी को दूसरे अन्य छात्र-छात्रों के लिये प्रेरणा का स्त्रोत बताया. इस क्रम में डीएम अनिल कुमार ने फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज की छात्रा निधि शर्मा को इंटरमीडिएट की परीक्षा में वाणिज्य संकाय से 470 अंक प्राप्त कर राज्य में चौथा स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया. वहीं मौके पर डीएम ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में 483 अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में 7 वां स्थान पाने पर माध्यमिक विद्यालय पैकपार भरगामा की छात्रा मानसी सिंह, 481 अंक प्राप्त कर 9 वां रैंक हासिल करने पर एलएस उच्च विद्यालय पलासी पटेगना के छात्र आर्यन कुमार साह, 480 अंक के साथ 10वां रैंक प्राप्त करने पर उच्च विद्यालय अररिया की छात्रा सादिया परवीन व 480 अंक प्राप्त कर 10 वां स्थान प्राप्त करने पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय मिर्जापुर के छात्र प्रियांशु कुमार को अपने हाथों से सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है