-3- प्रतिनिधि, अररिया तंबाकू, शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन जनमानस के लिए हानिकारक है. यह कहना है न्यायमंडल अररिया के प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय का. शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर न्यायमंडल अररिया के परिसर में तंबाकू, शराब व अन्य मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने व समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प के मद्देनजर प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय की अध्यक्षता में उनके नेतृत्व में सारे न्यायिक पदाधिकारियों सहित कोर्ट कर्मियों ने लिया. प्रिंसिपल जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने जनमानस को अपने संदेश में कहा है कि इस शपथ कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना व स्वस्थ समाज की दिशा में एक कदम बढ़ाना है. इस पहल से न्यायालय ने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए एक सशक्त संदेश दिया है. इस मौके पर जिला व प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश मनोज तिवारी, सीजेएम अमरेंद्र प्रसाद, जेजेबी प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट स्कंद राज, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट विकास कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी कुमारी प्रीति सहित न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है