-6- प्रतिनिधि फारबिसगंज
फारबिसगंज विधायक जनसंपर्क कार्यालय में शनिवार को विधानसभा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें विधानसभा के विभिन्न मंडल, शक्ति केंद्र, बूथ अध्यक्षों ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद ने की. मौके पर मुख्य अतिथि लोक सभा विस्तारक पारस नाथ गुप्ता, विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी, कार्यक्रम संयोजक मनोज झा,जिला उपाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल सहित अन्य ने भारत माता, पं दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की. बैठक में आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने व लोगों को उनके विचारों व संविधान निर्माण में योगदान से अवगत कराने के निर्णय के साथ साथ मधुबनी में पीएम के जनसभा को सफल बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. सम्मेलन में केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता को सक्रिय रहने की अपील की गई. मौके पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, जिला मंत्री चंद्रकला राय, गुंजन सिंह,नीलिमा साह, निवर्तमान अध्यक्ष रजत सिंह, अभिषेक सिंह, सुधीर सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.—————————
श्रीमद्भागवत कथा को लेकर भूमि पूजन
सिकटी. आगामी 30 अप्रैल से पलासी प्रखंड के पीपरा कोठी गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर शनिवार को भूमि पूजन व ध्वजारोहण किया गया. मौके पर आयोजन समिति सदस्य विनय गौरव ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सात दिवसीय श्रीमद्भागवत भागवत कथा का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है. इस यज्ञ के प्रारंभ से पूर्व यज्ञ भूमि के लिए चिह्नित स्थान पर भूमि पूजन कर ध्वजारोहण किया गया. श्रीमद्भागवत कथा वाचन संगीतमय व लयबद्ध होगा. कथावाचक के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त व आनुषंगिक कथावाचक आचार्य ललन झा सहित अन्य कथावाचक भी शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है