21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू-राबड़ी के शासनकाल के पाप का परिणाम है एएसआइ की मौत: प्रदेश अध्यक्ष

दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

एसएसआइ की मौत को प्रदेश अध्यक्ष ने दी वीरगति की उपाधि 40- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज अनुमंडल के फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआइ राजीव रंजन मल की मौत मामले में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को फारबिसगंज में बेबाकी से कहा कि कानून अपना काम कर रही है, दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के निवास पर स्थित जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कानून अपना काम कर रही है. दोषी को गिरफ्तार कर सजा दिलायी जायेगी. बिहार के अंदर 2005 से पहले लालू राबड़ी का शासन था. जिस तरह से पूरे बिहार के अंदर अपराधियों व आपराधिक संस्कार बनाने का काम लालू राबड़ी की सरकार ने किया था. आज 20 वर्षों से इस पाप को धोने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू के समय का पैदा किया हुआ अपराधी व आपराधिक संस्कार बिहार में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रही है. एक अपराधी जब मरता है या जेल जाता है तो 100 नये अपराधी को जन्म देता है. उन्होंने सरकारी काम करते हुए वीरगति को प्राप्त एएसआई राजीव रंजन मल्ल को सरकार व पुलिस के द्वारा निर्धारित नियमानुसार मुआवजा व कार्रवाई करने की बातें कहीं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, मुख्य पार्षद वीणा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, भाजपा नेता मनोज झा, जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह, जोगबनी नप के अध्यक्ष प्रतिनिधि रोहित यादव, अंजनी सिंह, प्रेम केशरी, आदर्श गोयल, नम्रता सिंह, प्रियंका सिंह, सुजाता कनौजिया, विपिन मेहता, नरेश कुमार, प्रदीप कनौजिया समेत सभी मंडल और बूथ अध्यक्ष मौजूद थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel