कुर्साकांटा. कुआड़ी पुलिस ने बुधवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग जगहों से 63 लीटर नेपाली शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति बाइक से नेपाल तरफ से शराब की खेप लेकर भारतीय क्षेत्र में आ रहा है. बाइक सवार तस्कर कुआड़ी बाजार स्थित मुख्य सड़क पर पुलिस वाहन को देखते ही बाइक छोड़कर भाग निकला. वहीं बाइक बीआर 38 जे 1122 की तलाशी के दौरान 45 लीटर नेपाली शराब बरामद हुई. वहीं दूसरी ओर गरैया से 18 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर मो शाहिद पिता मो हाशिम को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

