-3-प्रतिनिधि, पलासी
प्रखंड मुख्यालय स्थित बीपीआरओ कार्यालय में शनिवार को विभिन्न ग्राम कचहरी सचिव पद पर चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियोजन पत्र वितरित किया गया. यह नियोजन पत्र बीपीआरओ ने दिया. शनिवार को सोहंदर ग्राम कचहरी में ग्राम कचहरी सचिव पद पर अनुपम कुमारी व डेहटी दक्षिण ग्राम कचहरी सचिव पद पर अंबिका कुमारी को नियोजन पत्र दिया गया. वहीं बीपीआरओ अखिलेश कुमार ग्राम कचहरी पद पर चयनित अभ्यर्थियों को ग्राम कचहरी में नियमित कचहरी लगाने की जानकारी दी. इस मौके पर मुखिया राजू यादव, सरपंच मुजाहिद आलम सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.———
मारपीट में छह लोग घायल
पलासी. प्रखंड के अलग-अलग गांव में शनिवार को मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में बरहट गांव के अफसरी, धपडी गांव के सानिया देवी, प्रदीप यादव, कलियागंज के रजनी देवी, दिघली के बेगम व दानिस शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जहां जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
——एक वारंटी गिरफ्तार
पलासी. पलासी पुलिस ने शुक्रवार की देर संध्या छापामारी कर एक वारंटी को मजलिसपुर गांव से गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जानकारी देते थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार वारंटी जोदन मुर्मू काफी दिनों से फरार चल रहा था. जिसे शुक्रवार की देर संध्या पुलिस ने छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है