14 जनवरी को होगा जिला स्थापना दिवस समारोह अररिया. जिले में जिला स्थापना दिवस सह मकर संक्राति का आयोजन आगामी 14 जनवरी को व बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन आगामी 23 जनवरी को किया जायेगा. इन दोनों महोत्सव आयोजन को लेकर जरूरी प्रशासनिक तैयारी शुरू की जा चुकी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी सान्याल कुमार ने बताया कि इन दोनों महोत्सव में स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसमें भाग लेने के लिए इच्छुक स्कूली बच्चों का ऑडिशन आगामी 10 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में किया जायेगा. वहीं स्थानीय कलाकारों को भी 10 जनवरी 2026 तक जिला कला व संस्कृति कार्यालय में अपना आवेदन जमा कराना होगा. आवेदन में आवेदक का नाम, पता, मोबाइल नंबर, कला विधा का विवरण अनिवार्य रूप से अंकित किया जाना जरूरी होगा. साथ ही यदि पूर्व में जिला स्तर की किसी प्रतियोगिता या महोत्सव में प्रस्तुति दी गयी हो तो उससे संबंधित फोटो व वीडियो का लिंक भी आवेदन के साथ संलग्न करना जरूरी होगा. स्थानीय कलाकारों का चयन कलाकार चयन समिति के द्वारा किया जायेगा. इसके अतिरिक्त महोत्सव के अवसर पर चित्रकला व रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. इच्छुक प्रतिभागी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरकर जिला कला व संस्कृति कार्यालय में अपना आवेदन समर्पित कर सकते हैं. जिला प्रशासन उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक स्थानीय कलाकारों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

