15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आंगनबाड़ी केंद्र के प्रभार को लेकर सीडीपीओ को सौंपा आवेदन

ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की है

भरगामा. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 142 में कार्यरत सेविका मीना कुमारी के निधन के बाद केंद्र के आंतरिक प्रभार को लेकर ग्रामीणों में असंतोष है. इस संबंध में ग्राम हाटीवाला पंचायत नया भरगामा, पोस्ट नया भरगामा, वार्ड संख्या संख्या 01, थाना भरगामा के ग्रामीणों ने सीडीपीओ को एक आवेदन सौंपा है. आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रस्तावित प्रभार के लिए अंजली कुमारी (पति अभिमन्यु कुमार शर्मा) को लेकर पोषक क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीण सहमत नहीं हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उनके कथित आचरण को देखते हुए केंद्र के संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए वे नहीं चाहते कि आंतरिक प्रभार उन्हें सौंपा जाये. ग्रामीणों ने सीडीपीओ से निष्पक्ष जांच करते हुए केंद्र के हित, बच्चों के पोषण देखभाल व योजनाओं के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए योग्य, उपयुक्त व स्वीकार्य व्यक्ति को प्रभार देने की मांग की है. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में पवन कुमार पासवान, नूतन कुमारी, सुनीता देवी, शबनम देवी, ज्योतिष कुमार पासवान, पूनम देवी, वार्ड सदस्य गुड़िया कुमारी, पंसस सरिता देवी, सुलेखा कुमारी, बेचन पासवान, राघव साह सहित अन्य शामिल हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र निर्णय लेने की मांग की है. ताकि आंगनबाड़ी केंद्र की सेवाएं प्रभावित न हों व बच्चों व लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel