13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एएनएम को ट्रेनिंग पूर्ण करने पर मिला प्रमाणपत्र

एएनएम ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की एक कड़ी हैं

भरगामा. भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक सादे समारोह में नवनियुक्त एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) को प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज, जिला स्तरीय प्रशिक्षक डॉ पीके निराला, चिकित्सा प्रभारी डॉ संतोष कुमार, सहयोगी संस्थान के प्रतिनिधि व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक गगन राज मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा नव-प्रशिक्षित एएनएम का स्वागत कर की गयी. इसके बाद सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रमाणपत्र वितरण के दौरान डॉ. संतोष कुमार ने कहा कि प्रशिक्षित एएनएम ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं व उनकी भूमिका मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण अभियान व प्रसव पूर्व व प्रसव उपरांत देखभाल में अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं तभी संभव हैं जब स्वास्थ्य कर्मी समय-समय पर प्रशिक्षण लेकर नयी कार्यप्रणालियों व तकनीकों से अपडेट रहें. डॉ पीके निराला ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एएनएम को सामुदायिक स्तर पर प्राथमिक चिकित्सा, स्वच्छता, पोषण व स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने में भी अहम जिम्मेदारी निभानी होती है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने कहा कि आने वाले समय में ऐसे प्रशिक्षण से स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत होगी व जनता को बेहतर सुविधा मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel