12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप

प्राक्कलित राशि वाली बोर्ड लगाने की मांग

कुर्साकांटा. लंबे अरसे के बाद प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र कुआड़ी बाजार में आरडब्लूडी से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों की मानें तो निर्माण कार्य के शुरुआती दौर में ही अनियमितता बरती जा रही है. लिहाजा स्थानीय लोगों ने कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि पीसीसी ढलाई के वक्त कार्यस्थल पर न तो विभाग के अभियंता मौजूद रहते हैं न ही संवेदक. बता दें कि सड़क ढलाई कर रहे कुछ मजदूरों ने बताया कि कुआड़ी मुख्य सड़क से गरैया मोड़ तक सड़क निर्माण किया जायेगा. इसकी लंबाई-चौड़ाई के संबंध में मजदूर ने अनभिज्ञता जाहिर की. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार्यस्थल पर कार्य एजेंसी द्वारा प्राक्कलन बोर्ड का नहीं लगाया जाना सवालिया निशान पैदा कर रहा है. सड़क निर्माण कार्य से संबंधित प्राक्कलन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. ग्रामीणों की शिकायत है कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है. बेडमिसाली नहीं डाला जाना, पूर्व की बनी सड़क को न तोड़ना तोड़ा भी नहीं गया है. यह कुआड़ी बाजार जाने की मुख्य सड़क है. अभियंता व संबंधित अन्य अधिकारियों द्वारा निर्माण कार्य की जांच नहीं किया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से निर्माण कार्य निर्धारित मानक के अनुरूप करने तथा प्राक्कलित राशि वाली बोर्ड लगाने की मांग की है.

कहते हैं कनीय अभियंता

सहायक अभियंता मृत्युंजय कुमार ने बताया कि यह सड़क दो भाग में बन रही है. पहला स्कूल मोड़ से पंचायत सरकार भवन तो दूसरा कुआड़ी मुख्य सड़क से गरैया मोड़ तक. प्राक्कलन बोर्ड हाई स्कूल मोड़ के पास लगी है. निर्माण स्थल पर भी प्राक्कलन राशि बोर्ड शीघ्र ही लगाया जायेगा.

368 बोतल नेपाली शराब जब्त

सिकटी. सिकटी पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 368 बोतल नेपाली शराब जब्त की है. जबकि इस कार्रवाई शराब कारोबारी भागने में सफल रहा. जानकारी मुताबिक पुलिस को यह सूचना मिली थी कि सैदाबादा कॉलोनी के रास्ते करिया चौक की ओर तीन लोग तस्करी कर शराब ले जाने वाले हैं. सिकटी थाना के एसआइ उज्ज्वल कुमार सिंह अन्य पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे व तीन लोगों को सिर पर बोरी लिए नेपाल बॉर्डर की ओर से आते देखा. पुलिस को देख तीनों भाग खड़े हुए. पुलिस ने 368 बोतल नेपाली शराब बरामद की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel