जोकीहाट.किशनगंज शहर के हलीम चौक स्थित मोहल्ले की एक 30 वर्षीय विवाहिता से 26 अप्रैल को सामूहिक दुष्कर्म की घटना को दरिंदों ने अंजाम दिया था. किशनगंज महिला थाना पुलिस की निशानदेही पर चारो अभियुक्तों को महलगांव थानाध्यक्ष कनकलता ने रविवार को उदाहाट से गिरफ्तार कर किशनगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में शेर सिंह, आकाश सिंह, पिता शेर सिंह, बृजलाल सिंह, पिता शेर सिंह, श्यामू सिंह पिता महेंद्र सिंह सभी उत्तराखंड, जिला हरिद्वार, अन्यकी हत्यमपुर का निवासी बताया गया. सभी बंजारे जाति के हैं. थानाध्यक्ष कनकलता ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि किशनगंज में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 26 अप्रैल को पीड़िता अपने घर में अकेली थी. इस बीच सुनसान पाकर उक्त सभी अभियुक्त उनके घर पहुंचकर वाहन से बलपूर्वक उठा लिया. महिला द्वारा विरोध करने पर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया. किशनगंज ब्लाक चौक से आगे मक्का के खेत में ले जाकर पीड़िता की इच्छा के विरूद्ध आकाश सिंह, बृजलाल सिंह व श्यामू सिंह ने शेर सिंह के इशारे पर सामुहिक दुष्कर्म की घटना को बारी बारी से अंजाम दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके मुंह को बांध दिया व चाकू का भय दिखाकर कहा कि यदि किसी को इस बात की जानकारी दी तो जान से मार देंगे. किसी तरह जान बचाकर पीड़िता घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों के साथ महिला थाना किशनगंज पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराया. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये महिला थाना पुलिस अलग-अलग ठिकानों पर छापामारी शुरू कर दी. पुलिस को सूचना मिली कि सभी आरोपी अररिया जिले के महलगांव थाना क्षेत्र में छिपा है. किशनगंज पुलिस की निशानदेही पर महलगांव थानाध्यक्ष कनकलता ने पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ छापामारी कर उदाहाट से चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद किशनगंज पुलिस को सुपुर्द कर दिया. सामुहिक दुष्कर्म के अभियुक्तों की गिरफ्तारी से किशनगंज पुलिस ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है